सटोरिये की हेकड़ी निकली , पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी के लिए पुलिस ने निकाला जुलूस

  • Share on :

नीमच। पत्रकारों के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करना नीमच के एक सटोरिये वीरेंद्र सिंह पंवार उर्फ पिंकू को महंगा पड़ गया , पुलिस ने आरोपी को सार्वजनिक रूप से जुलूस की शक्ल में पैदल एसडीएम न्यायालय तक ले जाकर उसकी हेकड़ी निकाल दी , जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया
यह मामला तब सामने आया जब वीरेंद्र सिंह पंवार उर्फ पिंकू ने लेनदेन के एक विवाद में प्रिंस उर्फ जानू शर्मा से मोबाइल पर बात करते हुए पत्रकारों के लिए बेहद आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया , इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया , जिसके बाद पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिला , मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्रकारों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की , प्रिंस शर्मा ने भी पुलिस में आवेदन दिया था , पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र सिंह पंवार को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस आरोपी को एसडीएम न्यायालय ले जा रही थी , लेकिन रास्ते में पुलिस वाहन खराब हो गया , ऐसे में पुलिस ने आरोपी को पैदल ही एक जुलूस के रूप में एसडीएम न्यायालय तक ले जाने का फैसला किया , यह कदम आरोपी की सार्वजनिक रूप से हेकड़ी निकालने और गलत संदेश देने वालों को सबक सिखाने के लिए उठाया गया
एसडीएम संजीव साहू ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र सिंह पंवार को जेल भेजने का आदेश दिया , पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी वीरेंद्र सिंह पंवार पर पहले भी क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टा, मारपीट, गालीगलौज और धमकी जैसे कुल 6 अपराध दर्ज हैं , यह घटना समाज में गलत संदेश देने वालों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है कि कानून व्यवस्था को तोड़ने और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper