घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़
सटोरियों के हौसले बुलंद, एक गिरफ्तार बाकी फरार थाना ठेमी
गोटेगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम मुंगली निवासी पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत अंकित शुक्ला के परिवार में मिंटू रैकवार उर्फ मोहन रैकवार एवं सोनू रैकवार द्वारा घर में घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ की गई थी जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और अभी दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है दूसरी अब सट्टा के क्षेत्र में काम कर रहे सटोरिए लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि किसी के भी परिवार के साथ घर में घुसकर हमला कर रहे हैं बता दे की यह आरोपी जिला बदर भी है वर्तमान हालात यह है कि ठेमी थाने अंतर्गत आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है । जिसमें पुलिस द्वारा सोनू रैकवार को बीते दिवस पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अभी मुख्य आरोपी मिंटू रैकवार उर्फ मोहन रैकवार अभी भी पुलिस को चकमा देते हुए फरार बताए जा रहा है।