धीमी गति से हो रहा पुल का निर्माण, पिछड़ रहा कार्य
गोटेगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम श्रीनगर से उमरिया होते हुए बुढ़ैना बहनी गांव जाने वाले सड़क मार्ग पर दो जगह की नदियों के ऊपर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इन दोनों जगह पर कार्य करने वाले ठेकेदार अलग-अलग है। उनके द्वारा पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इन दोनों जगह पर होने वाले पुल निर्माण में कहीं ठेकेदार का कार्य सुस्त चल रहा है। जिसके कारण निर्मित पाए को जोड़ने वाला हिस्सा तक तैयार नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी जगह पर पुल पूरा हो गया है सिर्फ अन्य कार्य शेष रह गया है। जिसको करने के लिए ठेकेदार के सदस्य सक्रिय है।
श्रीनगर से उमरिया गांव के हिस्से में दतला पुल के ऊपर बनने वाले पुल का कार्य बहुत ही धीमी गति से संचालित हो रहा है। जिसके कारण अभी तक पुल के पायों को जोड़ने वाले हिस्से तैयार नहीं हो पाए है, लगता है कि इस साल बारिश में यहां के लोगों को एक बार फिर दिक्कत का सामना करना पडे़गा। वहीं उमरिया से बुढ़ैना गांव के बीच मौजूद नदी पर बनने वाले पुल का कार्य चुस्त होने के कारण इस पुल के ऊपरी कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
अभी रोड को जोड़ने वाले हिस्से का कार्य के साथ पुल के ऊपरी हिस्से का कार्य चल रहा है। यहां के लोगों को बारिश में जो दिक्कत हुई थी वह इस साल नहीं होगी क्योंकि पानी निकलने वाले हिस्से में पुल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
विभाग मंद गति से चल रहे दतला पुल के कार्य को गति प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए ताकि बारिश के पूर्व पाए को जोडने वाले हिस्से का कार्य पूरा हो सके इन दोनो जगह पर पुल का निर्माण कार्य एक साथ प्रारभ हुआ था।