बीएसएफ ने कहा - बांग्लादेश की जेलों से फरार कैदी हथियारों के साथ घुस सकते हैं भारत में
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की जेलों से 1,200 से अधिक कैदी फरार हो गए हैं। इन फरार कैदियों में कई आतंकवादी भी शामिल हैं। सीमा से सटे भारत के लिए यह एक नई मुसीबत है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा है कि यह कैदी हथियारों के साथ भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में सूचित किया है। वहीं बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के कई अधिकारियों को देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।
वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों ने बताया है कि बढ़ते हुए सुरक्षा जोखिमों को देखते हुए दोनों देशों के सीमा बल विभिन्न स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं जिससे घुसपैठियों को भारत में घुसने से रोकने के लिए रियल टाइम जानकारी साझा की जा सके। नाम न बताने की शर्त पर बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "दोनों बलों के कमांडेंट, नोडल अधिकारी, फ्रंटियर आईजी और अन्य स्तर पर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान