सिल्वर पार्क  ग्राम पंचायत में बिल्डर की मनमानी, जलभराव से रहवासी परेशान; हादसे को आमंत्रण देता बिजली का ट्रांसफार्मर

  • Share on :

सह संपादक दीपक वाड़ेकर
​सिल्वर पार्क बालयाखेड़ा। ​ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिल्वर पार्क कॉलोनी फेस 3 में हालात बद से बदतर हो गए हैं। बिल्डर द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने के कारण पूरी कॉलोनी तालाब में तब्दील हो गई है। सबसे डरावनी स्थिति बिजली के ट्रांसफार्मर के पास है, जहाँ जमा पानी के कारण कभी भी करंट फैल सकता है और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
​अधूरे वादे, पूरा नरक
निवासियों का आरोप है कि प्लॉट बेचते समय बिल्डर ने पक्की सड़कें, नालियां और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम का वादा किया था, लेकिन आज स्थिति यह है कि लोगों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। पंचायत प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे बिल्डर के हौसले बुलंद हैं।
​बीमारियों का डर
रुके हुए पानी में पनप रहे मच्छरों और उठती दुर्गंध के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की निकासी और सड़कों का काम शुरू नहीं हुआ, तो वे जनपद पंचायत और जिला पंचायत का घेराव करेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper