दबंगों ने मामूली विवाद में घर में घुसकर की तोड़फोड़, एक दर्जन लोगों ने किया हमला

  • Share on :

पन्ना। ककरहटी क्षेत्र का वातावरण हमेशा से ही शांत रहा है, लेकिन इन दिनों अपराधी बेखौफ नजर आ रहे है, और उन्हें पुलिस का भी कोई ख़ौफ़ नहीं। ताजा मामला तब सामने आया जब एक घर के सामने कॉलोनी में दहशत फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें करीब एक दर्जन बदमाश एक घर में मामूली विवाद के चलते तोड़फोड़ और गाली-गलौज कर दहशत फैला रहे हैं। पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा और मदद की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि पन्ना के ककरहटी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते समय 12 तारीख की देर रात मामूली विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि धर्मेंद्र यादव, लब्बू यादव, शंकर यादव सहित करीब एक दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के रमेश विष्णु ताम्रकार के घर पर हमला कर दिया। गाली गलौज की और तोड़फोड़ की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें बदमाश जमकर गाली-गलौज और तोड़-फोड़ करते नजर आ रहे हैं। परिजनों ने कोई कार्रवाई न होने के चलते पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एसपी के नाम ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई है।
परिजनों का कहना है कि बदमाशों द्वारा उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही परिजनों ने गोली से हवाई फायर करने के भी आरोप लगाए हैं। वहीं फ़रियादी रमेश ताम्रकार के पुत्र विष्णु ताम्रकार ने वीडियो जारी कर कार्यवाही की अपील की है। बताया कि रात में हमलावर जान से मारने की नीयत से पहुंचे, और मेरे घर और आस पास में भी दबंगई की। पुलिस में शिकायत के बाद भी हमलावर आरोपी नगर में ही खुलेआम घूम रहे हैं।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper