उपचुनाव : ग्राम नाहिली में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के लोग भिड़े, मीरापुर में पुलिस टीम पर पथराव
यूपी प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा.), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होगा। सीएम योगी ने लोगों से मतदान की अपील की है। वहीं सपा ने शिकायत है। कई बड़े आरोप लगाए हैं।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ग्राम ककरौली के पास कुछ लोगों के द्वारा हुडदंग किया गया है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। दो पक्षों के बीच झडप हुई थी। पुलिस द्वारा उन्हे समझाकर हटाने के प्रयास किया गया परन्तु उनके द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया। पुलिस द्वारा सूक्ष्म बल प्रयोग कर हुडदंग कर रहे सभी लोगों को वहां से हटा दिया गया है। वर्तमान में मतदान निष्पक्ष व सूचारु रुप से चल रहा है।
घिरोर ब्लाक के ग्राम नाहिली में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के लोग आपस में भिड़ गए। विवाद के दौरान भाजपा समर्थकों ने सपा कार्यकर्ता सुनील जाटव की मारपीट कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक मतदान नहीं हो सका। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और मतदान शुरू कराया। मौके पर जमा भीड़ पुलिस को देखकर ही भाग खड़ी हुई। सपा के लोगों का आरोप था कि कोसोंन से कुछ युवक फर्जी मतदान करने आए थे। जिन्हें रोकने पर सपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।
मुजफ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के फैज आम जूनियर हाई स्कूल मतदाता केंद्र पर सहारनपुर मंडल आयुक्त हरिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी अजय कुमार सहानी ने निरीक्षण किया। यहां पर भाकियू के प्रदेश सचिन मोनू पवार ने कमिश्नर से चार गांव के रास्तों पर हुई बेरिकेटिंग को लेकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गांव कुल्हेड़ी, नया निजामपुर, जौली, हासमपुर के रास्तों पर पुलिस के द्वारा बेरीकटिंग की गई है। उक्त रास्तों पर पुलिस के द्वारा लोगों की आईडी चेक कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। मोनू पवार ने बताया कि चुनाव आयोग के इस तरह के कोई आदेश नहीं है कि गांव के रास्तों पर बेरीकटिंग कर लोगों की आईडी को चेक किया जाए। इस तरह से चुनाव को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है
साभार लाइव हिन्दुस्तान