5 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र की साझा प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर प्रथम 10 में अपना स्थान किया सुनिश्चित
रणजीत टाइम्स -अनिल चौधरी
इंदौर। शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, इंदौर के Samsung प्रशिक्षण केन्द्र में पूर्व में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 250 प्रतिभागियों में से पश्चिम क्षेत्र के 5 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र की साझा प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर प्रथम 10(Top 10) में अपना स्थान सुनिश्चित कर आज दिनांक 19/09/2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था औंध,पुणे* में आयोजित पश्चिम क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में Audio Visual Technology के 5, Hand Held Products के 3, और Racha के 5 प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता कर AVT में अंकित द्विवेदी (द्वितीय), HHP में निखिल चौधरी (प्रथम), सिद्धार्थ मंडल (तृतीय) Racha में भावेश अशोक सोनी (प्रथम), रज़ा अली (तृतीय) ने स्थान प्राप्त कर अगले चरण के लिये अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है!
प्रथम स्थान प्राप्त को 3 उत्पाद ₹105000 मूल्य, द्वितीय स्थान प्राप्त को 2 उत्पाद ₹62000 मूल्य, और तृतीय स्थान प्राप्त को 1उत्पाद ₹37000 मूल्य, समस्त प्रतिभागी टॉप 4 to 10 प्रतिभागियों को 1 उत्पाद ₹17500 मूल्य तक से पुरस्कृत किया जायेगा। सभी विजेता प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षण अधिकारियों श्री धर्मेन्द्र सामसे, श्री राजेश डावर,, श्री सतीश पाल को हार्दिक बधाईयां,अनन्त शुभकामनाएं! संस्था परिवार आपकी उपलब्धि पर गौरवान्वित है, आगामी चरण की प्रतियोगिता के लिये अग्रिम शुभकामना देता है कि आप सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर संस्था, प्रदेश, और राष्ट्र का नाम विश्व पटल पर स्थापित करें।

