कनाडा ने खुद ही किया खुलासा : भारतीय राजनयिकों की सर्विलांसिंग करा रहा था
नई दिल्ली। खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा का कहना है कि उसने भारतीय डिप्लोमैट्स की सर्विलांसिंग की थी। उसका कहना है कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सर्विलांसिंग के बाद यह जानकारी सामने आई कि वे निज्जर की हत्या में शामिल थे। यही नहीं कनाडा के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी से कहा कि एक मित्र देश से भी उन्हें इंटेलिजेंस मिला था, जिसके बाद ये आरोप लगाए गए। बता दें कि कनाडा 'फाइव आइज' नाम के संगठन में शामिल है। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन भी शामिल हैं। ये पांचों देश आपस में खुफिया जानकारी भी साझा करते हैं।
अधिकारी ने यह नहीं बताया कि कनाडा को किस सहयोगी देश से इंटेलिजेंस मिली थी और उसमें क्या बात थी। बता दें कि भारत ने निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोपों से साफ इंकार किया है। इसके अलावा कनाडा की ओर से लगाए आरोपों पर सबूत की भी मांग की है, जिन्हें अब तक देने में जस्टिन ट्रूडो सरकार असफल रही है। हालांकि जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर से अपनी जिद को दोहराते हुए कहा है कि भारत की इस मामले में संलिप्तता थी। उन्होंने गुरुवार को फिर से कहा कि यह मानने के पर्याप्त कारण मौजूद हैं कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ था और ये लोग राजनयिकों के संपर्क में थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान