कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके में कैप्टन अजय यादव ने कहा- दो साल से चल रहा था अपमान
गुरुग्राम। कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि एक बार इस्तीफा स्वीकार हो जाए उसके बाद वह मीडिया के सामने आकर अपनी पूरी बात बताएंगे। अजय यादव ने कहा है कि दो साल से उन्हें कुछ नेता अपमानित कर रहे थे और उनके राजनीतिक करियर को भी खत्म करने की कोशिश की गई। कैप्टन ने कहा कि इस्तीफा स्वीकार हो जाने के बाद वह इन चीजों के बारे में विस्तार से अपनी बात बताएंगे। कैप्टन ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है।
कैप्टन ने शुक्रवार को एक्स पर कहा, 'मैं इंतजार कर रहा हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लें तो मैं मीडिया से मुलाकात करूंगा। मैं बताऊंगा कि कैसे दो साल से कुछ नेता मुझे अपमानित और परेशान कर रहे थे।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह एक पूर्णकालिक राजनीतिक व्यक्ति हैं और जल्द ही अपने भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। यादव ने लिखा, 'मैं साधु नहीं हूं और एक पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ हूं। इस्तीफा स्वीकार होते ही मैं अपने भविष्य का फैसला करूंगा। मैं विस्तार से बताऊंगा कि मेरा राजनीतिक करियर छोटा करने के लिए किस तरह कुछ नेताओं ने काम किया और बाधाएं खड़ी कीं।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान