शिप्रा नदी में पुल से गिरी कार,  पुलिस की वर्दी में एक शव बरामद, बचाव अभियान तेज

  • Share on :

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार (6 सितंबर) देर रात बड़ा हादसा हो गया। बड़नगर रोड पर बने शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक सफेद कार अचानक नदी में गिर गई। बताया जाता है कि कार चक्रतीर्थ से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रही थी। रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक शव मिला है। हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह शव कार में बैठे लोगों में से किसी का है या फिर किसी और का। खास बात यह है कि शव पुलिस की वर्दी में मिला है। गुमशुदा लोगों और कार को ढूंढने के लिए सर्चिंग जारी है। इसके लिए पुलिस और बचाव दल ने दो ड्रोन भी लगाए हैं।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया से बड़े पुल की ओर आ रही सफेद रंग की कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और उल्टे हाथ की ओर से शिप्रा नदी में जा गिरी। फिलहाल गाड़ी का नंबर और इसमें सवार लोगों की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि रामघाट पर पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे कार को खोजने में मुश्किल आ रही है। नगर निगम, होमगार्ड, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। जल्द ही गोताखोर और होमगार्ड नदी में उतरकर कार और उसमें सवार लोगों की तलाश करेंगे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper