शा. सी. एम.राइज मॉडल स्कूल खनियांधाना में जनकल्याण पर्व अंतर्गत करियर पर्व का आयोजन किया गया
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी (खनियाधाना ) शासकीय मॉडल विद्यालय खनियाधाना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस. डी. एम . पिछोर शिवदयाल धाकड़ सर,विशिष्ट अतिथि के रूप में खनियांधाना महाविद्यालय के प्राचार्य कमल किशोर यादव जी, खनियांधाना बी. आर. सी. संजय भदौरिया जी, महाविद्यालय में पदस्थ क्रीड़ा प्रभारी सेंगर सर, गणेश सोनी न्यूज़ रिपोर्टर ind 24,उपस्थित रहे, और छात्रों का मार्गदर्शन किया।स्कूल में पदस्थ करियर कॉउंसलर एन्ड साइकोलॉजिस्ट मोहन सोनी ने कक्षा 9th,10th, 11th,और 12th के छात्रों को को बताया कि कॉउंसलिंग से व्यक्ति का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। करियर कॉउंसलिंग खुद को जानने और समझने, शिक्षा और करियर के बारे में सूचित करने तथा निर्णय लेने अपने लक्ष को प्राप्त करने की रणनीति विकसित करने की एक प्रक्रिया है।
सोनी सर ने बताया कि करियर सयोंग से नहीं विकल्प से होना चाहिए। जिस कार्य में आपकी रूचि हो, आपको पसंद हो, और उसे करने में आप प्रसन्नता महसूस कर्रे, उसी कार्य को आप अपने करियर के रूप में चुनें।करियर परामर्श आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करता है, आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। वास्तविक जीवन के उदाहरणो का उपयोग कर आगे बढतें रहें। कमल किशोर यादव जी मोरल पावर पर छात्रों को विशेष इंडेक कर कहा कि आप अपने जीवन में मोरल पावर से ऊचाईयां पा सकते है। सेंगर सर और रोहित पाठक व्यवसायिक प्रशिक्षक (skilltree Private Limited) जी ने छात्रों को खेल के क्षेत्र में कैसे करियर बनाएँ इसके टिप्स दिए, श्री मान sdm साहब शिवकुमार धाकड़ सर ने छात्रों को एम.पी. पी.एससी..और यू. पी. एस.सी.के सम्बन्ध में जानकारी दी साथ ही छात्रों को योग और ध्यान के विषय से भी परीचित कराया, छात्रों ने श्री मान एस डी एम साहब से छात्रों ने प्रश्न भी किए और अपनी शंका के समाधान पाए।अंत में प्राचार्य टेकचंद जैन ने कहा कि छात्र स्वयं की प्रोफाइल समझे, अपनी कमजोरीयों की चर्चा करने से ना डरें। सदैव उद्देश्य पूर्ण रहें और ज्ञान की तलाश करते रहें। टेकचंद जैन प्राचार्य ने अंत में सबका आभार व्यक्त किया।छात्रों ने करियर पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया, और अपने करियर से सम्बंधित प्रश्न भी किए। इसमें छात्रों ने एम. पी. एस्पायर पोर्टल, आई सी एस जी पी एस ऐप तथा यू रिपोर्ट इंडिया के बिषय में भी जाना। साथ ही विद्यालय में उपलब्ध 501 करियर कार्ड भी छात्रों को दिखाए गए।कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ में मती शानू पटैरिया, मती प्रीती शर्मा, कृपान सिंह कुशवाह, दीपक शिवहरे, नरेंद्र रावत, मुकेश परिहार, मोहन सोनी,अमोल सिंह परिहार, अशोक जाटव, मुकेश प्रजापति, आदि उपस्थित रहे।