शिवपुरी में हाईवे जाम करने वाले 70 लोगों पर केसः युवक की मौत के बाद परिजनों ने फांसी को हत्या बताकर किया था प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 20 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, 4 फरवरी को ग्राम उटवाहा निवासी रामू पाल का शव एक पेड़ से लटका मिला था। मृतक के भाई धारा सिंह पाल की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम करैरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। अगले दिन 5 फरवरी को, मृतक के परिजनों ने फांसी को हत्या का मामला बताते हुए करीब 50 से अधिक लोगों के साथ उटवाहा तिराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कानून व्यवस्था को बिगाड़ने पर हुई कार्रवाई
पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा के अनुसार, दिनारा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 126 (2) के तहत अपराध क्रमांक 42/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी