बंथरा में जानलेवा हमला और लूट का मामला – एक आरोपी जेल भेजा, बाकी फरार
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले और लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित जयदीप त्रिवेदी पुत्र सगम त्रिवेदी, निवासी आज़ाद विहार कॉलोनी बंथरा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 6 सितंबर को प्रांशु सिंह और उसके साथियों ने पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि प्रांशु सिंह ने उन्हें नरेरा मोड़ पर बुलाया, जहां पहले से अखिलेश प्रताप सिंह, रवि सिंह, अमरेश सिंह, दिवाकर मिश्रा और दो अन्य अज्ञात लोग मौजूद थे। जैसे ही वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से उतरे, आरोपियों ने लाठी-डंडों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमले में जयदीप त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सर में गहरी चोट आई।
पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उनकी सोने की चेन और हाथ की घड़ी लूट ली तथा उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने हवा में असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रांशु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि मुख्य आरोपी रवि सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अमरेश सिंह और अन्य फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
मोहम्मद आसिफ खास रिपोर्ट लखनऊ

