सीईओ नरवरिया ने किया सुशासन सप्ताह का शुभारंभ मौके पर किया समस्याओं का निराकरण
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर(शिवपुरी) - जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटसेरा में शुक्रवार दोपहर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी एनएस नरवरिया द्वारा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत पटसेरा के पंचायत भवन कार्यालय पर पहुंचे सीईओ नरवरिया ने महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर पंचायत सचिव अजब सिंह लोधी ने बताया कि सीपीग्राम पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन पर लंबित जनशिकायतों के निवारण एवं सेवा वितरण में सुधार के लिये प्रशासन गांव की ओर राष्ट्रव्यापी अभियान दिनांक 19 से 25 दिसंबर तक प्रत्येक जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाना है उन्होंने कहा कि हमें सुशासन सप्ताह के अंतर्गत इन गतिविधियों को आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करना है जिसमें विशेष शिविरों में हितग्राहीमूलक हितलाभ वितरित एवं आवेदनों का निराकरण सहित सुशासन की प्रथाओं का संकलन करना और उन्हें आवश्यक चित्रों के साथ पोर्टल पर प्रसारित और साझा करना है इसके अलावा जन शिकायतों के समाधान की सफलता की कहानियां संकलित की जाना है पटसेरा में आयोजित उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरवरिया द्वारा सीपीग्राम पोर्टल पर पर दर्ज शिकायत का निराकरण भी किया गया साथ ही तीन हितग्राहियों की पेंशन को स्वीकृत करने का काम किया गया वही संबल योजना अंतर्गत पटवारी को जमीन संबंधी जानकारी शीघ्र हितग्राही को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कार्यक्रम के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरवरिया ने पटसेरा में स्थित शांति धाम में पहुंचकर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री तथा पंचायत मंत्री की मंसा अनुसार सुव्यवस्थित एवं सर्व सुविधा युक्त शांतिधाम परिसर का निर्माण एवं विकास कराया जाना सुनिश्चित करें इस मौके पर पंचायत सरपंच श्रीमती उर्मिला यादव सहायक यंत्री शशिपाल सिंह नैन,एडीओ सत्येंद्र झा, सहायक सचिव बृजेश झा, शिक्षक सुनील गुप्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

