ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चमरौआ की टीम रही विजेता तो सिलपुरा रही उपविजेता

  • Share on :

विधायक कप 2025 विधानसभा पिछोर

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 

 पिछोर (शिवपुरी) पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तरीय विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पंचायत स्तरीय किया जा रहा है,!
 जानकारी के अनुसार विधायक प्रीतम सिंह लोधी के द्वारा पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक कप का आयोजन 4 सेक्टर में किया जा रहा है जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 31000 रू.एवं कप तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 21000 ₹ तथा शील्ड इसके साथ ही सर्वाधिक रन बनाने तथा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार अलग-अलग रखे गए हैं!इसके साथ ही विधायक कप क्रमांक दो खनियांधाना के फाइनल मैच मे चमरौआ की टीम विजेता रही तथा सिलपुरा की टीम उपविजेता रही! जिसमें विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा विजेता टीम चमरौआ को 31000 रुपए तथा कप तथा उपविजेता टीम सिलपुरा को 21000रू.तथा ट्रॉफी देकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी! इसके साथ ही खिलाड़ियों तथा समिति के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं देते हुऐ बधाई दीं! जिन्होंने इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए के लिए अपना कीमती समय देकर सहयोग किया!विधायक द्वारा कहा गया है कि मेरा लक्ष्य था कि मैं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर के खिलाड़ियों को क्रिकेट टूर्नामेंट मैं खेलने के लिए शामिल कर सकूं जो आज इस क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आप लोगों को शामिल कर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper