बांग्लादेश में दिखी अराजकता ! 'राजमहलों' में कब्जा और लूटपाट...

  • Share on :

नई दिल्ली. सोमवार को बांग्लादेश में लाखों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांगते हुए सड़कों पर उतरे. दोपहर होते-होते शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भाग गईं. उनके इस्तीफे की खबर आर्मी चीफ वकार-उज-जमान ने दी, जिन्होंने बताया कि अब देश में अंतरिम सरकार बनेगी. इसी बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो अफगानिस्तान और श्रीलंका के संकट की याद दिलाती हैं, जब इन देशों में भी इसी तरह की अराजकता देखी गई थी. 1971 में जब बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली थी, तब शेख मुजीबुर रहमान ने इस आंदोलन की अगुवाई की थी. 5 अगस्त को प्रदर्शनकारियों ने उनकी बेटी शेख हसीना के खिलाफ सड़कों पर उतरकर मुजीब की प्रतिमा को तोड़ दिया. यह तस्वीर अब बांग्लादेश के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper