स्वच्छता अभियान को पतीला लगा रहा है चापड़ा का शौचालय

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
चापड़ा सुलभ शौचालय की दुर्दशा पेशाब करना तो दूर की बात खड़े रहना भी दुबार अंदर भरे हैं डोबने
हॉट पिपलिया से संजय प्रेम जोशी की विशेष रिपोर्ट जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित चापड़ा चौपाटी जहां से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में इंदौर हरदा इंदौर उदय नगर  इंदौर बैतूल सहित देवास शाजापुर और अन्य क्षेत्र की निजी बसें यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए गुजरती है लगभग सभी बसों का स्टाफ चोपड़ा में रहता है ऐसी स्थिति में कम से कम 500 से अधिक लोग लघु शंका के लिए चौपाटी पर प्रतिदिन उतरते हैं लेकिन यहां की सुलभ शौचालय व्यवस्था देखकर मोदी जी के स्वच्छता अभियान को सीधे-सीधे धक्का और धोखा लगता है। जबकि यह क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का है। बैतूल और हरदा के यात्रियों ने बताया कि वह लघु शंकर के लिए जैसे ही यहां बने सुविधा घर में गए उन्हें उल्टी हो गई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper