शिवपुरी के पूरनखेड़ी टोल पर चारधाम यात्रियों से मारपीट

  • Share on :

बस को ओवरलोड बताकर रोका, महिलाओं से धक्का-मुक्की की; श्रद्धालुओं ने एनएच-46 पर लगाया जाम
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार को चारधाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस को टोल पर रोका गया, जिसके बाद टोल कर्मियों और बस स्टाफ के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान बस के ड्राइवर और उसमें सवार महिलाओं के साथ मारपीट की गई। घटना के विरोध में श्रद्धालुओं ने एनएच-46 पर जाम लगा दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार, इंदौर क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक जत्था दो बसों में सवार होकर चारधाम की यात्रा पर निकला था। उनकी बस ओंकारेश्वर की ओर जा रही थी, लेकिन शिवपुरी जिले के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर बस को रोक लिया गया। बस ड्राइवर जितेन्द्र के मुताबिक, टोल कर्मचारियों ने बस को ओवरलोड बताकर जबरन तौल कराने की जिद की, जबकि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि बस में 60 सवारियां हैं। महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट का आरोप
ड्राइवर का आरोप है कि टोल स्टाफ की जिद पर जब बस स्टाफ ने विरोध किया तो टोल कर्मियों ने बस में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। इससे नाराज होकर यात्रियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सूचना मिलने पर कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस की समझाइश के बाद ही श्रद्धालु जाम हटाने को तैयार हुए। कोलारस पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper