मध्य प्रदेश में पकड़े गए पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय
भोपाल। देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामले में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मध्य प्रदेश में पकड़े गए 22 सदस्यों पर आरोप तय हो गए है। भोपाल की स्पेशल एनआईए कोर्ट में अभियोजन पक्ष के वकीलों की ओर से आरोप पत्र पेश किया गया। एटीएस और एएनआईए की जांच में आरोपियों के देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने आतंकी प्रशिक्षण, जिहादी मानसिकता में शामिल होने के सबूत मिले है। आरोपियों को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, श्योपुर समेत अगल-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी अभी भोपाल जेल में बंद है। यह इंदौर, केरल समेत अलग-अलग शहरों में युवाओं को देश के खिलाफ भड़का कर ट्रेनिंग दे रहे थे। ताकि समय आने पर उनको हथियार उपलब्ध करा कर युद्ध छेड़ सकें। जानकारी के अनुसार यह पिछले कुछ वर्षों से इस काम में जुटे थे। इनको विदेशों से फंडिंग हो रही थी। जिसकी जांच की जा रही है।
साभार अमर उजाला