मुख्यमंत्री डॉ. यादव पेटलावद से प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खातों में किया 1541 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण
झाबुआ आकर लग रहा है मध्यप्रदेश की आत्मा से मिलन हो गया- मुख्यमंत्री
झाबुआ बदलते दौर में नई कहानी लिख रहा है- मुख्यमंत्री
पीएम मित्रा पार्क से अँचल के आदिवासी भाई बहनों के लिए नये रोजगार का सृजन होगा- मुख्यमंत्री
345.34 करोड़ से लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “झाबुआ के संजीवक” पुस्तक का विमोचन किया
दिव्यांगजनों को कस्टमाईज्ड व्हीकल का वितरण किया
झाबुआ : राजेश सोनी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पेटलावद झाबुआ जिले के सबसे चमकदार स्थल पर माही नदी और मधुकन्या नदी के संगम पर स्थित शृंगेश्वर महादेव के आशीर्वाद से आज प्रदेश भर की लाडली बहना के खाते में रक्षाबंधन की तरह राशि का पहुँच रही है। झाबुआ पहुँच कर ऐसा लगा की मध्यप्रदेश की आत्मा से मिलन हो गया। अँचल का प्राकृतिक सौन्दर्य देखते ही बनता है। मेहनतकश किसान, मन के साफ इंसान और नवदुर्गा की दैवियों के रूप में विराजित लाडली बहनों को देख मन आनंदित हो उठा।
प्रदेश की सरकार ने लाडली बहना की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 की गयी। विगत माह बहनों को 1500 की राशि देकर रक्षाबंधन का पर्व धूम-धाम से मनाया गया था। आज का दिन भी रक्षाबंधन की अनुभूति करा रहा है और बहनों का आशीर्वाद खुले मन से प्रदेश की सरकार को प्राप्त हो रहा है। योजना के शुरुआत से लेकर आज तक लाडली बहना के खातों में 41 हजार करोड़ की राशि अंतरित की जा चुकी है दिवाली के बाद भाईदूज से लाडली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपये की राशि दी जाएगा। ऐसे ही 2028 तक 3000 रुपये दी जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में 28वीं किश्त के 1541 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया जा रहा है । सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत प्रदेश के 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों को 320.89 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाडली बहनों एवं विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक योजनान्तर्गत पंजीकृत महिलाओं को राशि रुपए 450 में गैस रिफिल की राशि का अंतरण भी किया गया। जिसमें प्रदेश की 31 लाख से अधिक बहनों को 48 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया जा रहा है।
जीसटी में छूट प्रधानमंत्री के द्वारा दिवाली दशहरा के उपहार:-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीसटी की दरों में छूट मिली है। शृंगार के साधन से लेकर साड़ी तक, साइकिल से लेकर स्कूटी के भावों मे कमी होने जा रही है। जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दिवाली दशहरा के उपलक्ष्य में अग्रिम उपहार के रूप में प्राप्त हुआ है। आज विषम भौगोलिक स्थिति में देश के किसानों और जवानों के साथ प्रधानमंत्री सभी देशों के सामने चट्टान की तरह खड़े है और देशवासियों की रक्षा के लिए सजग है।
पीएम मित्रा पार्क अँचल में रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा:-
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि क्षेत्र में कपास के उत्पादन के देखते हुए पीएम मित्रा पार्क का शुभारंभ 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा जिससे जनजातीय भाई बहनों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। भाई बहनों को पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। जिसमें माता बहनों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य का परीक्षण कराते हुए 5 लाख तक की राशि का निःशुल्क बीमा कराया जाएगा। यह सरकार की प्रतिबद्धता है कि बहनों के जीवन में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिले के मेहनतकश किसानों की फसलों को देखकर आनंद की अनुभूति हो रही है। यहाँ टमाटर क्लस्टर का विकास यहाँ के किसानों की नवाचार सोच को प्रदर्शित करती है। ये झाबुआ के बदलते दौर की नई कहानी लिखी जा रही है। किसानों के फसलों में होने वाले नुकसान का सर्वे कराया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहवीर योजना के तहत घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने पर 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक जिले को 2 शव वाहन उपलब्ध कराये गये। जिससे व्यक्ति की अंतिम यात्रा में कोई परेशानी ना हो।
भगोरिया राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया:-
भगोरिया जैसे आनंदमयी पर्व को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया। झाबुआ के लोगों के डीजे की उपयोग को बंद कर सांस्कृतिक वाद्य यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दिया है।
पेटलावद ब्लास्ट का पर शौक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी:-
12 सितम्बर 2015 को पेटलावद ब्लास्ट की दुखद घटना पर शौक व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा श्रद्धांजलि को अर्पित की गयी।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेटलावद में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैन्ड, शृंगेश्वर तीर्थस्थल में घाट निर्माण एवं सुंदरीकरण, राजगढ़- पारा -राणापुर-पिटोल मार्ग 55 किमी टु लेन मार्ग निर्माण, एन एच 47 दत्तीगाँव फाटे से उमरकोट-बोलासा रायपुरिया टु लेन मार्ग निर्माण 30.80 किमी, एन एच 47 से माछलिया मृगारुंडी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल एवं मार्ग, झाबुआ-कल्याणपुरा-रायपुरिया मार्ग पर ग्राम कदवाली में टूटी पुलिया का निर्माण, ग्राम धतुरिया जिला झाबुआ से माही नदी पर पुलिया एवं लाबरिया जिला धार तक मार्ग निर्माण, ग्राम पारा वि. खंड रामा में नवीन नलजल योजना के निर्माण की घोषणा की गई।
345.34 करोड़ से लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण:-
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झाबुआ जिले के 345.34 करोड़ लागत की राशि के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के 194.56 करोड़ लागत राशि के 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 150.78 करोड़ लागत राशि के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण सम्मिलित है।
“झाबुआ के संजीवक” पुस्तक का विमोचन:-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों से जिला प्रशासन द्वारा तैयार जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा एवं चिकित्सा ज्ञान पर केंद्रित पुस्तक “झाबुआ के संजीवक” का विमोचन किया गया। जैसा कि विदित है कि जिले में जड़ी बूटियों से उपचार का समृद्ध ज्ञान जनजातीय वर्ग में सदियों से विद्यमान है। जनजातीय संस्कृति एवं परंपरा के समृद्ध ज्ञान को विलुप्त होने से बचाने के लिए “डुंगर बाबा नी जड़ी बूटियों नु जोवनार” की जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन कर दस्तावेजीकरण कर पुस्तक के रूप में संकलित किया गया है।
दिव्यांगजनों को कस्टमाईज्ड व्हीकल का वितरण:-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बीपीएल परिवार के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को दानदाताओं तथा दिव्यांगजनों के संयुक्त अंशदान राशि से चार पहिया पेट्रोल चलित मोटर साईकिल भेंट की गयी।
प्रदर्शनियों का अवलोकन:-
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शनियों का अवलोकन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पर्यटन विभाग एवं जल संसाधन विभाग जिला झाबुआ की थीम पर्यटन और सतत परिवर्तन, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ की थीम कुपोषण मुक्त झाबुआ एवं मन से आभार, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला झाबुआ की थीम महिला किसान उन्नति की ओर एवं ऑर्गेनिक कॉटन व किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता, जिला उद्योग केंद्र एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की थीम छोटे उद्योग-नारी शक्ति-सशक्त भारत, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला झाबुआ की थीम टोमेटो क्लस्टर पेटलावद, आयुष विभाग जिला झाबुआ की थीम झाबुआ के संजीवक, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना जिला झाबुआ की थीम स्वालंबन की ओर बढ़ते कदम, नगर परिषद जिला झाबुआ की थीम हमारा मिशन कचरा रहित जीवन पर लगी प्रदर्शनियों की सराहना की।
12670 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनवाड़ी केंद्रों में परिवर्तित किया गया- कैबिनेट मंत्री
महिला एवं बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा करीब 12670 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनवाड़ी केंद्रों में परिवर्तित किया बहनों को प्रमोट करने का काम किया एवं 17000 के लगभग कार्यकर्ता और सहायिका के रूप में नई भर्ती हो रही है। हर महीने लाडली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए मिल रहे हैं एवं आज पेटलावद क्षेत्र में बहुत सौगाते मिली है। पेटलावद के किसान उन्नत खेती करते हैं जैसे फलों के फूलों की ओर हर तरह का उत्पादन करते हैं बहुत सारे विकास चाहे वह सांदीपनि स्कूल के काम जिसमें 100 सीटर बालक एवं बालिकाओं को रहने की सुविधा, नई सड़कों की स्वीकृति, उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। जिसके लिए पूरे झाबुआ जिले की ओर से धन्यवाद प्रेषित करती हूँ।
हितलाभ का वितरण
कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. कुँवर विजय शाह, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान जनप्रतिनिधि गण, संभागायुक्त इंदौर डॉ. सुदाम खाड़े, आई जी श्री अनुराग, कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अमला एवं बड़ी संख्या में लाडली बहनाएं उपस्थित रहे।

