मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज लाड़ली बहनों को 1250 रुपये और 250 रुपये नेग देंगे

  • Share on :

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इसके अलावा, रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रुपये की उपहार (नेग) राशि भी अंतरित की जाएगी। यह कार्यक्रम श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार देंगे और राखी बंधवाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर के विजयपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 1 करोड 29 लाख लाडली बहनाओं के बैंक खातों में 1897 करोड की राशि का अंतरण करेंगे। 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज मुझे प्रसन्नता है कि आज एक साथ 25 हजार से अधिक स्थानों पर सिंगल क्लिक के माध्यम से 250 रुपए रक्षाबंधन के मौके पर और लाडली बहना प्रतिमाह के 1250 रुपए मिलाकर कुल 1500 रुपए बहनों को उनके खाते में मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा मेरी ओर से बहनों को बहुत-बहुत बधाई। उनका प्रेम और स्नेह हमें सदैव मिलता रहे... जब 19 तारीख को बहनें अपने भाई को तिलक लगाएंगी तो मैं समझूंगा कि मुझे तिलक लग जाएगा। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper