मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बागली क्षेत्र के लिए कई विकास कार्यों की सौगात दी
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
अपने निर्धारित कार्यक्रम समय अनुसार 14 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में निर्धारित समय 3 बजे से 2 घंटे लेट आने के चलते भी लगभग 45 मिनट का समय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बागली मंच को दिया ।बागली क्षेत्र और देवास जिले को 95 करोड़ से अधिक रुपए की लागत वाले 18 विकास कार्यक्रमों के लोकार्पण किया। मुख्य रूप से बागली सी एम राइज स्कूल जिसका नाम सांदीपनी आश्रम रखा गया है।उसके लोकार्पण के साथ 63 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण वन क्लिक से से किया ।
इन योजनाओं में शामिल पेयजल नल जल योजना भीहै ।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस नल जल योजना से 134 गांवो को शुद्ध जल पीने को मिलेगा मुख्य घोषणाओं में शामिल बागली से कांटा फोड़ 17 किलोमीटर मार्ग का सड़क निर्माण पिपरी से धारा जी मार्ग का सड़क निर्माण बागली में कन्या एवं बालक छात्रावास जिनकी निर्धारित संख्या 100 छात्र एवं छात्राएं रहेगी सतवास में छात्रावास उपस्थित संख्या 50 से बढ़कर 100 करने की घोषणा की बागली नगर परिषद अध्यक्ष सीमा कमल यादव के आग्रह पर बागली नगर विकास के लिए 10 करोड़ अतिरिक्त देने की घोषणा शामिल रही मंच पर बागली विधायक मुरली भंवरा ने अपने अंदाज में जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि मोहन को सबसे प्रिय मुरली है ।और वह बागली विधानसभा को बड़ी सौगात देने आए हैं। इस दौरान मंच पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जटाशंकर महंत बद्री दास महाराज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राइ सिंह सेंधव सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी कन्नौद विधायक आशीष शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल शोभा गोस्वामी माया पटेल संगठन से जुड़े मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव अजय शर्मा बागली नगर परिषद अध्यक्ष सीमा कमल यादव पूर्व विधायक तेज सिंह सेधव सहित कई विशिष्ट अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 से अधिक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि वह सब का विकास सबका साथ लेकर चल रहे हैं। कार्यक्रम की घोषणा करने के पहले मजाकीया अंदाज में डॉक्टर मोहन यादव ने उपस्थित जन समुदाय से पूछा यह घोषणा करना उचित है या नहीं इस पर आप सदन में सहमति दें प्रत्येक घोषणा पर जोरदार करतल ध्वनि से पंडाल में उपस्थित लोगों ने सहमति देते हुए सभी घोषणाओं का ताली बजाकर स्वागत किया। इस दौरान बागली विधायक मुरली भंवरा ने परंपरागत क्षेत्रीय परिधान मुख्यमंत्री मोहन यादव को दिए और तीर कमान देकर क्षेत्रीय संस्कृति का उपहार दिया। पिपरी से धारा जी मार्ग और बागली से कांटा फोड़ मार्ग की स्वीकृति मिलने पर पिपरी से आए जन समुदाय तथा कांटा फोड़ डेरी बोरी से आए जन समुदाय ने खुशी मना कर डॉक्टर मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। मंच से डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि जब उन्होंने हवाई यात्रा के दौरान ऊंचाई से बागली क्षेत्र को देखा तो उनका मन प्रसन्न हो गया यहां का किसान मेहनतकश और समृद्ध साली है। चारों तरफ हरियाली नजर आई भावांतर पर किसानों से कहा वह निराश ना हो इस वर्ष फिर सोयाबीन फसल पर ₹500 बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही पिला मोजेक किट से से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सिर्फ एक बार ही कांग्रेस का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के जवाबदार लोग वाहनों को लाडली बहन योजना की राशि डालने पर कहते हैं कि महिलाएं उस राशि का दुरुपयोग करते हुए शराब में खर्च करती है। मेरा बहनों से निवेदन है। कि जब ऐसे लोग आपके द्वार पर आए तो बताना बहने परिवार की आवश्यकता के खर्च करने के लिए कड़ी मेहनत मजदूरी तक करती है। साथ ही मंच से बागली विधायक मुरली भंवरा ने यह जानकारी भी साझा की 1962 के बाद पहली बार कोई मुख्यमंत्री दीपावली पर्व के दौरान इतनी सौगात लेकर बागली में आए हैं।

