पुरूस्कार पाकर बच्चों के खिले चेहरे

  • Share on :

एमडीएच विद्यालय में ग्रीनडे प्रतियोगिता के विजेताओं को बैंक प्रबंधक ने किया पुरूस्कृत
झाबुआ : राजेश सोनी
एमडीएच विद्यालय बामनिया में नर्सरी से कक्षा 5 वीं तक के नन्हें बच्चों के लिए ग्रीनडे दिवस मनाया गया, जिसमें पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में श्रेप्ठ स्थानों पर बच्चों के साथ ही सभी बच्चों को बैंक ऑफ बडौदा के प्रबंधक अलाम खान द्वारा प्रशंसा पत्र मेडल एवं स्कूली सामग्री भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।

पुरूस्कार वितरण आयोजन में मुख्य अतिथि बैंक प्रबंधक अलाम खान, श्रीमती खान , जिला पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राजेश सोनी,  संस्था प्राचार्य स्मिता शर्मा , आचार्य धर्मवीर शास्त्रीय ,कूकालाल बरवाड, दीपिका , दीक्षिका गेहलोत, सुरभि बजाज, दीप्ति सेमुअल, किरण मेम, सरिता पाल, प्रवीण मालवीय, माधुरी जायसवाल, निलेश पाटीदार, कनिष्का पाटीदार, नयन शर्मा, मनीप बकडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर आयोजन की शुरूआत की गई।अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य  एवं स्टॉफ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता नन्हे बच्चों ने उत्साहपूर्वक सभी विधाओं में भाग लिया एवं विभिन्न विधाओं में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विधार्थियो को प्रशंसा पत्र, मेडल एवं स्कूली सामग्री भेंट की गई। नर्सरी से कक्षा 5 वीं तक के समस्त बच्चों को बैंक प्रबंधक अलाम खान द्वारा लंच बॉक्स, पेटिंग कलरबॉक्स, पेन सेट आदि स्कूली सामग्री प्रदान की गई।

अपने उद्बोधन में बैंक प्रबंधक खान ने नन्हें बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी साथ सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी बताया।मिडियाकर्मी राजेश सोनी ने बताया कि शिक्षा के साथ संस्कार प्रदान करने वाली संस्था की प्रशंसा की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संस्था प्राचार्य श्रीमती स्मिताशर्मा ने विघालय के नन्हे विद्यार्थियों की उल्लेखनीय गतिविधियों को बताते हुए संस्था द्वारा बेहतर शिक्षा एवं संस्कारों के संकल्प को दोहराया। शिक्षिका दीक्षिका गेहलोत द्वारा भी उदबोधन में नन्हे विघार्थियों को शिक्षा के साथ  विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष बकडे ने किया, आभार प्रदर्शन आचार्य धर्मवीर शास्त्रीय द्वारा व्यक्त किया गया ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper