चीन ने बढ़ाया रक्षा बजट, कहा- शांति के लिए ताकत जरूरी
डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा शासन में आने के बाद से अमेरिका लगातार अपने खर्च में कटौती कर रहा है। लोगों को सरकारी नौकरी से निकाल रहा है। दूसरे देशों को मिल रहे फंड पर रोक लग रहा है। इसके लिए एलन मस्क की अगुआई में DOGE की स्थापना की गई है। वहीं, चीन ने अपने रक्षा बजट को इस साल भी 7.2 प्रतिशत बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी पिछले साल के बराबर है। शी जिनपिंग की सरकार ने यह बजट चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में पेश किया है। पेंटागन और कई विशेषज्ञों का कहना है कि इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र में चीन का कुल खर्च 40% या उससे भी अधिक हो सकता है।
आपको बता दें कि पिछले साल भी चीन ने इसी पैमाने पर रक्षा बजट बढ़ाया था। हालांकि, इससे पहले के कुछ वर्षों में डबल डिजिट में यह वृद्धि होती रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह चीन की आर्थिक वृद्धि में आई सुस्ती को भी दर्शाती है। इस साल के लिए लगभग 5% आर्थिक विकास का लक्ष्य रखा गया है। इस सबके बावजूद, चीन का रक्षा बजट अभी भी अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा है और इसके पास पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान