चोरल सरपंच एवं सिमरोल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सैनी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

  • Share on :

महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया चोरल सरपंच, सिमरोल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं समाजसेवी अशोक सैनी का जन्मदिवस उनके ग्राम चोरल होटल रेवा रिसोर्ट में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।
जन्मदिवस पर मिलने पहुंचे लोगों ने अपने-अपने अंदाज़ में शुभकामनाएं दीं । किसी ने हार पहनाए, किसी ने मिठाई खिलाई, तो किसी ने बैंड-बाजे के साथ जश्न मनाया। माहौल पूरी तरह खुशी और उमंग से भरा रहा।

मित्रों और शुभचिंतकों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रणजीत टाइम्स की पूरी टीम भी उन्हें बधाई देने पहुंची और उन्हें मां अहिल्या देवी की प्रतिमा, पगड़ी एवं हार अर्पित कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधेश्याम मुवेल,जुगनू जाधवसिंह धनवान, प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, शक्तिसिंह गोयल, संजय शर्मा, सरपंच कमल चौधरी, विष्णु हारोड़, भुरू भाई, दिनेश सल्वाडिया, कैलाश गोयल, पत्रकार गोपाल गांवडे, सुनील काले, श्याम खांडेकर,गजेंद्रसिंह राठौर, शैलेश जाट, रमेश पटेल, राजेश पटेल,अंकित सैनी, सुनील यादव, धर्मेंद्र सैनी, रामचंद्र ठेकेदार, अजय सगर, सुनील कौशल, दिनेश सैनी, संजू सैनी, शेखर देवड़ा,आशीष वर्मा, रोहित ठाकुर, दिगपाल तोमर, घनश्याम यादव, लोकेश धनावत,अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं मित्रों के साथ विशेष रूप से मौजूद रहे।
अशोक सैनी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा —
"मेरा यह दिन सभी मित्रों, शुभचिंतकों और गांववासियों के स्नेह व सहयोग से ही विशेष बनता है।"

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper