आठवीं के छात्र ने की आत्महत्या, जहर पीकर पहुंचा था ट्यूशन
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। वह जहर खाकर ट्यूशन पहुंचा था। पुलिस जांच कर रही है।
अब उसने सुसाइड किया है या फिर धोखे से जहर का सेवन किया? ये पुलिस की जांच का विषय है। लेकिन अभी तक ये दावा किया जा रहा है कि छात्र जहर का सेवन कर ट्यूशन पहुंचा था, जहां उल्टियों के बाद उसे निजी अस्पताल और फिर नागपुर ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी में पुलिस ने बताया कि चंदनगांव निवासी 12 वर्षीय पृथ्वी डोंगरे नामक युवक चंदनगांव में स्थित माइल स्टोन स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है, वो दोपहर एक बजे स्कूल से लौटा और चार बजे घर से ट्यूशन चला गया। यहां ट्यूशन में अचानक उसने उल्टियां शुरू कर दी तो शिक्षक ने परिजनों को सूचना दी। इस दौरान उसकी उल्टी से बदबू आई और जहर का संदेह हुआ तो परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया था जिसकी रास्ते में मौत हो गई। परिजन शव लेकर वापस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, वहीं पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।