नर्मदापुरम से इंटरसिटी में सवार हो भोपाल पहुंचे सीएम डॉ. यादव, यात्रियों से की बातचीत, बच्चों से मिले, दुलार किया

  • Share on :

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम के बाद भोपाल लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सादगी भरा अंदाज देखने को मिला, मुख्यमंत्री नर्मदापुरम से इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होकर भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत और बच्चों को दुलारा। मुख्यमंत्री ने ट्रेन में सफर कर आमजन से सीधा संवाद किया। उन्होंने यात्रियों से सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत की। 
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर यात्रियों में उत्साह दिखा। ट्रेन में सफर के दौरान मुख्यमंत्री बच्चों से घुले-मिले और उन्हें प्यार-दुलार किया। बच्चों ने भी सीएम के साथ सेल्फी ली। उन्होंने बुजुर्ग यात्रियों का भी हालचाल जाना।  उन्होंने जनता से हाथ मिलाया, उनसे बात की, उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। बच्चोको टॉफी भी खिलाई। उन्होंने जनता से मन की बात उसी तरह शेयर की, जिस तरह पीएम मोदी करते हैं। इस मौके पर उन्होंने जनता से कहा कि किसी को भी किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनका बेटा उनके साथ है। जनता के कल्याण में किसी भी चीज को रुकावट बनने नहीं दिया जाएगा। उनके कल्याण के लिए जिस हद तक जाना पड़े मैं जाऊंगा।
बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदापुरम में आयोजित मां नर्मदा जन्मोत्सव-गौरव दिवस कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवि नर्मदे...नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर प्राणदायिनी मां नर्मदा जी के दर्शन-पूजन ने मुझे नई ऊर्जा से भर दिया है। आज नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदापुरम जिले में आयोजित मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं गौरव दिवस कार्यक्रम में सहभगिता कर विचार साझा किए। मैया की कृपा से मध्यप्रदेश के अन्नदाता के घरों में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली है और असंख्य घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। मां रेवा के आशीर्वाद से चहुंओर समृद्धि एवं सुख के पुष्प पुष्पित और पल्लवित हो रहे हैं। मां नर्मदा की कृपा ऐसे ही अविराम हर घर-आंगन में बरसती रहे, हर घर धन-धान्य से भरा रहे, सर्वदा आनंद के दीप देदीप्यमान रहें, यही प्रार्थना है। नर्मदे हर।'
अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper