रणजीत टाइम्स न्यूज़ कार्यालय में सह संपादक दीपक वाडेकर जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इंदौर। रणजीत टाइम्स न्यूज़ कार्यालय में सह संपादक श्री दीपक वाडेकर जी का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम, उत्साह और आत्मीय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय में शुभकामनाओं का तांता लगा रहा और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जन्मदिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से
राजेश धाकड़, नितिन
बामदले, बंटी सिसोदिया, शैलेश वर्मा, अमित वर्मा, सुमित जी सहित रणजीत टाइम्स परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दीपक वाडेकर जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर, केक काटकर और आत्मीय शब्दों में शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर रणजीत टाइम्स के प्रधान संपादक श्री गोपाल गावंडे जी ने दीपक वाडेकर जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि—
“दीपक वाडेकर जी का पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान सराहनीय है। उनकी मेहनत, निष्ठा और सकारात्मक सोच रणजीत टाइम्स परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है। हम उनके दीर्घायु और निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की और रणजीत टाइम्स परिवार की एकजुटता को दर्शाया।

