मध्यप्रदेश में कोल्ड-डे, कोहरा, पाला-सर्द हवाएं, नौगांव, खजुराहो-सतना में भी कड़ाके की ठंड
भोपाल । उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है। भोपाल में शनिवार सुबह सर्द हवाएं चली और बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, गुना समेत आधे प्रदेश में कड़ाके की ठंड है। कोहरा छाने और पाला भी गिरने के आसार हैं। शुक्रवार को ग्वालियर में रिकॉर्ड 11.8 डिग्री तापमान रहा। छतरपुर जिले के नौगांव में 13.5 डिग्री और खजुराहो में टेम्प्रेचर 14 डिग्री रहा। टीकमगढ़ में 14 डिग्री और सतना में 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन शहरों में कोल्ड-डे रहा। यहां पर सर्द हवाएं चलने से लोग दिनभर ठिठुरते रहे।
मौसम केंद्र, भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जबलपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, उत्तर-पूर्वी मप्र के छतरपुर के खजुराहो, नौगांव, भिंड, मुरैना, गुना जिलों में शीतलहर भी चली। उत्तर-पश्चिमी के कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति रही। यहां पर जेट स्ट्रीम की हवा की रफ्तार 130 से 140 किमी प्रति घंटा है। इसके अलावा ट्रफ लाइन कर्नाटक से विदर्भ की ओर जा रही है। इससे हल्की बारिश भी हो रही है। शनिवार को भी ग्वालियर समेत कई जिलों में कोहरा रहेगा। वहीं, दिन-रात में ठंड का असर भी देखने को मिलेगा।
फसलों को नुकसान की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दिन के साथ रातें भी ठंडी हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात ग्वालियर में रिकॉर्ड 3.4 डिग्री पारा रहा था, जबकि नौगांव की रात सबसे ठंडी रही थी। टेम्प्रेचर 3 डिग्री पर पहुंच गया था। खजुराहो, सागर और गुना में रात का तापमान 5 डिग्री से कम रहा। यहां पाले की स्थिति रही। इससे फसलों को नुकसान होने की आशंका है। रात का तापमान पांच डिग्री से कम होने पर पाला गिरने का खतरा रहता है।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 22 शहरों में ठंड
शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 22 शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से कम रहा। भोपाल में 23.3 डिग्री, इंदौर में 23.7 डिग्री, जबलपुर में 20.4 डिग्री, उज्जैन में 24.8 डिग्री तापमान रहा।
रीवा में 17.4 डिग्री, दमोह में 19 डिग्री, सीधी में 19.2 डिग्री, पचमढ़ी में 21.4 डिग्री, सागर में 21.5 डिग्री, रायसेन-मंडला में 22.6 डिग्री, गुना में 23 डिग्री, धार में 23.1 डिग्री दर्ज किया गया।
शाजापुर में 24.1 डिग्री, बैतूल में 24.2 डिग्री, नर्मदापुरम में 24.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 24.7 डिग्री तापमान रहा। सबसे ज्यादा खरगोन में 27.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।