दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दी दस्तक, यूपी-बिहार तक कई इलाकों में छाया कोहरा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। रात से ही कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय धुंध की चादर छाई है और शहर में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। इसके अलावा, पंजाब के लुधियाना और बठिंडा में रात के समय धुंध की चादर देखी गई।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, असम के कुछ इलाकों में भी सुबह-सुबह धुंध का एहसास लोगों को हुआ। इसके अलावा, बिहार में भी गांव से लेकर शहरों तक सुबह के समय कोहरा छाया हुआ था। उत्तर प्रदेश और अन्य मैदानी राज्यों में भी सुबह के समय कोहरा छाया रहा।
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने मौसम की वर्तमान प्रवृत्ति और सर्दी के आने में हो रही देरी के बारे में कहा, ‘‘हर साल मौसमी हवाओं और तापमान में गिरावट की एक प्रवृत्ति सर्दियों की शुरुआत के साथ बनती है। लेकिन इस साल वे स्थितियां अभी तक नहीं बनी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरी हवा का प्रवाह और पश्चिमी विक्षोभ अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुए हैं। हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि 17 नवंबर के आसपास यह प्रवृत्ति बदल जाएगी जिसके बाद तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।’’
साभार लाइव हिन्दुस्तान