तूफान की वजह से बढ़ रही ठंडक, इंदौर में 10 साल में पहली बार दिन में इतनी ठंड
इंदौर। इंदौर में ठंड का जोर कायम है। शहरवासी गर्म कपड़ों के बिना घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। मंगलवार को दिन का तापमान 20 डिग्री रहा। यह सामान्य से 9 डिग्री कम है। वहीं सोमवार रात का तापमान 17.5 डिग्री रहा। इस तरह दिन और रात के तापमान में सिर्फ 2.5 डिग्री का अंतर बचा।
इंदौर में मंगलवार को दिनभर सर्द हवाएं चलती रही। लोग ठंड से ठिठुरते रहे। स्कूलों में भी छोटी कक्षाओं के बच्चों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। ठंड की वजह से बाजारों में भी असर दिखा और लोग खरीदारी के लिए कम निकले। राजबाड़ा, सराफा जैसे बाजारों में शाम और रात के समय कम भीड़ दिखी।
चेन्नई में आए तूफान की वजह से इंदौर में ठंडक बढ़ रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है जिस वजह से मप्र पर भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक बादल छंटने के आसार हैं। गुरुवार से हल्की धूप निकल सकती है।
साभार अमर उजाला