पूर्व तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे कार्य-दायित्व
टीएल बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
महेन्द्र मालवीय रणजीत टाईम्स
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। विदित है कि, जिले में रविवार 4 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। बैठक में कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों एवं सफल संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रस्तावित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाना हैं।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू आयोजन हेतु आवश्यक दायित्व सौंपे है। कार्यक्रम अंतर्गत रेणुका कृषि उपज मंडी में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, एनआरएलएम, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा लाभार्थियों को हितलाभ वितरण भी होगा।
समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की इसके अतिरिक्त आयुष्मान योजना, वनाधिकार पट्टे सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र ई-केवायसी, राजस्व वसूली सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में रोड निर्माण से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए गए की तीन दिवस के भीतर चिन्हित ब्लैक प्वाइंट पर स्पीड ब्रेकर बनवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान सहित अन्य जिलाधिकारीगण मौजूद रहे।

