विशेष गहन पुनिरीक्षण SIR के तहत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
सरदारपुर ( धार  )।  निज प्रतिनिधि राजगढ़/ सरदारपुर - विशेष गहन पुनिरीक्षण (SIR) के तहत कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने आज राजगढ़ के संजय कॉलोनी में सघन दौरा करते हुए BLO को दिए निर्देश और कहा कि समय से सभी कार्य संपादित किया जावे तथा जो गाइड लाइन दी है उन गाइड लाइन का पालन कर SIR के क्रम को समय सीमा में पूर्ण किया जावे. कथा कलेक्टर महोदय ने सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों से उनके द्वारा बनाए गए बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से हमारे BLO की सहायता करने की अपील की 
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अश्वनी दीक्षित ने बताया कि कलेक्टर महोदय के द्वारा मतदाता सूची का अवलोकन भी किया गया तथा बीएलओ को बताया कि 2003 के मतदाता सूची से मिलान कर आगे की कार्रवाई की जावे. बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक दिया जाएगा जिसको समय सीमा में भरकर BLO को वापस किया जावे.
इस अवसर पर अनुविभागी अधिकारी राजस्व क्षेत्र सरदारपुर सुश्री सलोनी अग्रवाल , श्री मुकेश बामनिया तहसीलदार सरदारपुर एवं संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे .

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper