सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विशेष निगरानी के निर्देश दिए

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
धार। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागों की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की वे शिकायतें, जो 50 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों द्वारा अब तक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, उन्हें कारण-बताओ सूचना पत्र जारी किए जाएँ।
   बैठक में आभा आईडी निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि जिले में शत-प्रतिशत आभा आईडी बनाना लक्ष्य है, जबकि वर्तमान में 61 प्रतिशत लोगों के आभा आईडी बनाए जा चुके हैं। उन्होंने इस कार्य में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कानवन–मांगोद मार्ग स्थित ग्राम केसरपुरा में नाली निर्माण हेतु 6.18 लाख रुपये की लागत से डीएमएफ से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी प्रदान किए।
   कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों और विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें टूरिज़्म क्षेत्र के स्मारकों से संबंधित बायलॉस की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने पीथमपुर क्षेत्र की फैक्ट्रियों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
   निर्माण कार्यों के दौरान सड़क डायवर्सन पर स्पष्ट और व्यवस्थित बोर्ड लगाने तथा सभी प्रावधानों का अनुपालन करने के निर्देश भी दिए गए। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी विभाग के शासकीय सेवक के विरुद्ध निलंबन प्रस्ताव संबंधित एसडीएम को भेजे जाएँ।
   कलेक्टर ने ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत फाइल मूवमेंट को अब अधीनस्थ कार्यालयों में भी लागू करने की व्यवस्था करने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper