आम बजट में आम जनता  खाली हाथ, बोले : इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव

  • Share on :

केंद्र सरकार के आम बजट 2025 पर इंदौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि इस बजट में आम आदमी के हाथ खाली हैं, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास के चार इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात की बात की थी, लेकिन बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। इससे किसी बड़े बदलाव या राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती. सदाशिव यादव का कहना है कि सरकार केवल आंकड़ों के जरिए बड़े-बड़े दावे पेश कर रही है, लेकिन इसका जनता पर कोई वास्तविक असर नहीं पड़ेगा.

किसानों के लिए नहीं कोई सौगात, सबसे बड़ी उम्मीद थी की किसानों की जो सबसे बड़ी मांग एमएसपी को लागु करना था बोले सदाशिव यादव
छोटे उद्योगों को पहले ही खत्म किया जा चुका है शुरू करने पर पॉलिसी होना थी
जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि बजट में किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए कोई लाभ नहीं है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस बजट को किसान और मजदूर विरोधी बताया है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper