गुजरात के गांधीनगर में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो समुदायों में हिंसक झड़प, पथराव-आगजनी

  • Share on :

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर में बुधवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। गांधीनगर के देहगाम में मामूली विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को काबू किया। भारी सुरक्षा के बीच फिलहाल शांति है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
देहगाम तालुका के बहियाल गांव में गरबा का आयोजन किया गया है। बुधवार रात अचानक गरबा आयोजन स्थल पर भी पत्थर बरसने लगे। दुकानों में तोड़फोड़ की गई और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। चर्चा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़की।
उस पोस्ट में क्या लिखा था और किसने इसे पोस्ट किया था, यह अभी साफ नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हिंदू इलाके में कुछ मुस्लिम लड़के चक्कर काट रहे थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो बहस हुई और फिर दोनों समुदाय भिड़ गए। पुलिस हिंसा के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। अंधेरे का फायदा उठाकर उपद्रवी हिंसा को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों को जल्द दबोचा जाएगा और कानून के मुताबिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper