सृजन कार्यक्रम का समापन

  • Share on :

"सृजन कैंप" में – किशोर किशोरियों ने सीखे आत्मरक्षा, कानून और जीवन कौशल
स्थान: प्राथमिक स्कूल नुन्हेटा थाना पोहरी 
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के मार्गदर्शन एवं सहयोग से शिवपुरी  जिला पुलिस और विकास संवाद संस्था एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, बाल कल्याण समिति आदि के संयुक्त रूप से   "सृजन यूथ कनेक्ट कार्यक्रम" के अंतर्गत किशोर बालक-बालिकाओं के लिए एक 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 19 मई से 2 जून 2025 तक प्राथमिक स्कूल नुन्हेटा पोहरी में संचालित किया जा रहा हैं जिसका समापन आज किया गया ।
यह शिविर मध्यप्रदेश की सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था की एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य किशोरों को आत्मनिर्भर एवं जागरूक नागरिक के रूप में विकसित करना हैं 
शिविर के प्रमुख बिंदु:- आत्मरक्षा, कानूनी जानकारी, और जीवन कौशल का प्रशिक्षण,  जेंडर संवेदनशीलता, शिक्षा का महत्व, बाल विवाह और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता  किया गया बच्चों के साथ अलग अलग प्रकार के  इंडोर एवं आउटडोर गतिविधियाँ जैसे: जुम्बा  पीटी, मार्शल आर्ट, योगा , आत्मरक्षा के व्यावहारिक सत्र साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियम, अधिनियमों की जानकारी ,नशामुक्ति, महिला एवं बाल अधिकार विषयों पर संवाद किया गया 
इस शिविर के माध्यम से बालिकाओं को  सृजन आत्मरक्षा एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम  की पृष्ठभूमि समझाई गई, जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि वंचित समुदाय के किशोर-किशोरियों को समुचित अवसर प्राप्त हों और उनका समग्र विकास हो |
सृजन कार्यक्रम समापन के दोरान बालिकाओ के अभिभावको द्वारा भी भागीदारी की गई बालिकाओ ने 15 दिनों में सीखी गई गतिविधियों को मार्शल आर्ट एवं रोल प्ले के माध्यम से बताया एवं मंच पर अपने अनुभव साझा किए एवं टीम सदस्यो ने भी अपने अनुभव साझा किए कार्यक्रम समापन के अवसर पर एडिशनल एसपी श्री संजीव मुले थाना प्रभारी पोहरी रजनी सिंह चौहान ,अनीता शर्मा पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग पोहरी , दानवती आदिवासी सरपंच नोन्हेटा एवं विकास संवाद के स्टाफ  का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन जिला कॉर्डिनेटर अजय यादव ,संदीप नायिक विकास संवाद के द्वारा किया गया गया आरती परासर राज्य समन्वयक विकास संवाद  के द्वारा का आभार व्यक्त किया गया |

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper