कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला फुंका, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
कसरावद
शिवकुमार राठौड़
खरगोन जिले के कसरावद में कांग्रेस कार्यालय के सामने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया इसके पीछे का कारण मंत्री का विवादित बयान है जिसमें उन्होंने जनता को भिखारी बताया था इस बयान के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया।
कसरावद में कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस कसरावद विधायक सचिन यादव भी मौजूद रहे कांग्रेस नेता अनिल यादव,ब्लाक अध्यक्ष परशराम यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव, अजय मंडलोई, गणेश कुशवाह, संजय यादव , मालक सिह , संजय कुशवाह , कृष्णा पाटीदार आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की है और पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया है