कुप्पियो से पानी ढो रहे कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि, राजगढ़ में अपनी ही परिषद को घेरा

  • Share on :

राजगढ़। मध्यप्रदेश में कांग्रेसियों की दल-बदल की राजनीति का साइड इफेक्ट धीरे-धीरे गिनी चुनी हुई कांग्रेस की नगर परिषद पर दिख रहा है। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में आधी रात को कुप्पियों से पानी ढो रहे पार्षद प्रतिनिधि का वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपनी ही परिषद के अध्यक्ष को आड़े हाथों ले रहा है। यह वीडियो खूब कमेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।  
मामला नरसिंहगढ़ नगर का है, जिसे राजगढ़ जिले का मिनी कश्मीर कहा जाता है। वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस का पार्षद प्रतिनिधि सद्दाम अली रात को ढाई बजे पानी की कुप्पियों को टेम्पो में ढोता नजर आ रहा है। वीडियो बना रहा वार्ड का व्यक्ति जब पार्षद प्रतिनिधि से इतनी रात तक पानी भरने की बात पूछता है तो सद्दाम का गुस्सा फूट पड़ता है। वह अपनी भड़ास निकालना शुरू कर देता है। कहता है कि हमने ईमानदारी से नगर परिषद का अध्यक्ष चुना था, जिसका फल हमें ये मिल रहा है कि आधी रात तक पानी ढोना पड़ रहा है। सद्दाम का आरोप है कि यदि नगर परिषद अध्यक्ष जनता की समस्या का समाधान नहीं कर सकते तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। नल में 15 दिन में एक बार पानी आ रहा है। रात को दो-तीन सौ रुपये देकर टेम्पो में पानी ढो रहे हैं। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper