कांग्रेस नेता निर्मल खत्री ने कहा- रामभक्त होना पाप नहीं, मुझे इस पर गर्व, प्राण प्रतिष्ठा में जाऊंगा
लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं फैजाबाद के पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने कहा है कि रामभक्त होना कोई पाप नहीं है, मुझे इस भक्ति पर गर्व है। मुझे इस बात पर भी गर्व है कि मैं प्रभु राम की नगरी का निवासी हूं और मेरी जन्मस्थली व कर्मभूमि भी अयोध्या है। उन्होंने कहा कि मुझे ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रण मिला है और मैं 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाऊंगा। मंगलवार को अपने फेसबुक वाल पर डॉ. खत्री ने इस बारे में एक लंबी पोस्ट भी लिखी है।
उन्होंने कहा है कि मैं धर्म के पाखंड और धर्म के सहारे राजनीतिक लाभ लेने के हथकंडे का विरोधी हूं। मैं व्यक्तिगत जीवन में न कोई व्रत रखता हूं और न ही पूजा पाठ करता हूं। हां, रामभक्त हनुमान का हृदय में स्थान है और उन्हीं को रोज यादकर अपना प्रत्येक दिन व्यतीत करता हूं। ईश्वर के प्रति भक्ति और आस्था मुझमें है। यह अलग बात है कि अपने जीवन में मैं कई तीर्थों पर जाकर प्रणाम कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे साहसी नेता राहुल गांधी इस समय देश के लोगों की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को उजागर कर रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान