ऑपरेशन महादेव पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल.... बोले- पहलगाम वाले आतंकी को पहले से पकड़ रखा था और अब मारा
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने सेना के 'ऑपरेशन ऑपरेशन' महादेव पर सवाल उठा दिया है। उदित राज ने आशंका जाहिर की है कि पहलगाम आतंकी हमले के सरगना को पहले ही पकड़ लिया गया था और अब संसद में चर्चा से ठीक पहले उसे मार दिया गया। उन्होंने सरकार पर 'इवेंट मैंनेजमेंट' का आरोप लगाया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उदित राज ने आरोप लगाया कि सेना सरकार के दबाव में है। उन्होंने कहा कि सेना का हाथ कई बार बांधा गया है नहीं तो पाकिस्तान की हालत बहुत खराब होती। उन्होंने ऑपरेशन महादेव पर शंका और कई सवाल उठाते हुए कहा कि हो सकता है कि पहले से पकड़कर रखा हो और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले मार दिया गया। उन्होंने कहा, 'बहुत संभव है कि सेना को जो आज आतंकवादी मारा गया है, उसे कहा गया होगा रोकने के लिए, चूंकि सेना इनके दबाव में है। हालांकि, सेना बहुत अच्छा काम कर रही है। खुद जब सेना के अधिकारी ने कहा कि उनको ऐक्शन नहीं लेने दिया गया तो आज जो एक आतंकवादी, जो पहलगाम में शामिल था, उसे ढेर कर दिया गया। हो सकता है कि आज जो ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी,इसी दिन के लिए रोक कर रखा हो। फिर इवेंट मैनेजमेंट कर रखे हों। हो सकता है पहले से पकड़कर रखा हो, पहले क्यों नहीं मार दिया? पहले क्यों नहीं पकड़ लिया? बाकी कहां चले गए?'
पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार को संसद में सबसे पहले माफी मांगनी चाहिए थी कि पहलगाम में सुरक्षा में चूक हुई। सिक्यॉरिटी होते हुए भी हो जाता तो कोई बात नहीं थी। किसी भी स्तर की सिक्यॉरिटी नहीं थी। बीएसएफ, सीआरपीएफ, लोकल पुलिस कोई नहीं, इसका क्या मतलब निकाला जा सकता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान