पिछोर में अपराध और पुलिस निष्क्रियता के विरोध में कांग्रेस का पांच दिवसीय सांकेतिक धरना
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी): पिछोर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते अन्याय, अत्याचार, मारपीट और बेलगाम अपराधियों की गतिविधियों के खिलाफ, तथा पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता एवं निर्दोष लोगों पर दर्ज की जा रही झूठी एफआईआर के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछोर ने मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा एस.डी.ओ.पी. कार्यालय, पिछोर के समक्ष पांच दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। यह आंदोलन क्षेत्र में व्याप्त अपराध, प्रशासनिक उदासीनता और निर्दोष नागरिकों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का जनसंगर्ष है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछोर , अध्यक्ष कृष्ण कांत छिरोलिया ने और कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवा संघर्ष समिति के सदस्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में, पीड़ित परिवारों के साथ इस धरना प्रदर्शन में भाग लें और न्याय के इस आंदोलन को सशक्त बनाएं।
धरना शुक्रवार, 14 नवंबर 2025, प्रातः 10 बजे से एस.डी.ओ.पी. कार्यालय, पिछोर में आयोजित किया जाएगा।
निवेदक: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछोर

