बहादुरगढ़ में KMP एक्सप्रेसवे पर  कंटेनर ने पिकअप को मारी टक्कर, चार मजदूरों की मौत, 33 घायल

  • Share on :

झज्जर/बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं, जबकि घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अमन नगर से आए प्रवासी मजदूर फसल कटाई के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के घोड़ाकैमला गांव जा रहे थे। ये मजदूर एक पिकअप गाड़ी में सवार थे, जिसमें करीब 37 लोग बैठे थे। रात करीब 1:30 बजे केएमपी एक्सप्रेसवे पर बादली के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे कई मजदूर सड़क पर बिखर गए।
हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में से 8 का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि शेष 25 घायलों को बेहतर उपचार के लिए रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही बादली थाना पुलिस और केएमपी एक्सप्रेसवे की यूपीडा टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हादसे का कारण बनने का मामला दर्ज किया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper