अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई

  • Share on :

संवाददाता अरुण उईके 
देवास / बागली उदयनगर कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋतु राज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित  के**मार्गदर्शन तथा प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री राज कुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी दल के द्वारा शाम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना उदय नगर क्षेत्र में ग्राम लेपरिया पुरा मैं आरोपी सजन सिंह भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी मदिरा का निर्माण करता है, और गांवों में सप्लाई करता है, सटीक सूचना के आधार पर सजन सिंह के रिहायशी मकान की पंचान समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर एक नीले रंग की प्लास्टिक केन में 50 लीटर एवम् एक सफेद रंग की प्लास्टिक केन में 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा  इस प्रकार कुल 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई, जिसका मौके पर विधिवत परीक्षण करने पर हाथ भट्ठी महुआ शराब होना पाया, मदिरा को विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी लिया गया, जप्त शुदा मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर, दो आरोपी गण की विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)  तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया,  जप्त शुदा मदिरा  का बाजार मूल्य लगभग 13000/ रूपये है। 
आज की कार्यवाही में  *आबकारी  उप निरीक्षक दिनेश भार्गव एवम आरक्षक राजेश जोशी , एवम सनत ओझा सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper