लंदन मेले में फिरोज खान के नाम पर विवाद, महापौर की तस्वीर के दुरुपयोग का आरोप
राजेश धाकड़
इंदौर। इंदौर के दशहरा मैदान में लगे लंदन मेले में एक बड़ा विवाद उस समय खड़ा हो गया जब आयोजक फिरोज खान द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव की तस्वीर का बिना अनुमति उपयोग किया गया। इस पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता सुमित हार्डिया ने कड़ा एतराज जताया।
सूत्रों के अनुसार, आयोजन में फिरोज खान का नाम प्रमुख रूप से प्रचारित किया जा रहा था, जिसे लेकर हिन्दू संगठनों में नाराजगी देखी गई। बताया जा रहा है कि देर रात महापौर समर्थकों द्वारा मेले में लगे होर्डिंग और पोस्टर फाड़ दिए गए, जिनमें महापौर की तस्वीरें भी शामिल थीं।
महापौर भार्गव के करीबी सूत्रों ने बताया कि इस आयोजन में उनका कोई सीधा संबंध नहीं है और न ही उन्होंने अपनी तस्वीर उपयोग करने की कोई अनुमति दी थी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर निगम प्रशासन और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
फिलहाल मेले के आयोजक फिरोज खान की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामले की जांच जारी है और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह विवाद शहर की राजनीति और सांप्रदायिक समरसता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।

