लोहार समाज बस्ती में पानी की समस्या को लेकर पार्षद पति महेश जोशी ने किया निरीक्षण, व तुरंत समाधान भी किया
इंदौर। रोबोट चौराहा के पास स्थित लोहार समाज की बस्ती के रहवासी लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद के पति एवं जोन क्रमांक 8 के अध्यक्ष श्री महेश जोशी ने हाल ही में बस्ती का दौरा कर स्थिति का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान श्री जोशी ने जल आपूर्ति से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बस्तीवासियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी हर समस्या में उनके साथ खड़े हैं और उनके जरूरी दस्तावेज बनवाने में भी हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
बस्ती में श्री जोशी की इस पहल को लोगों ने सकारात्मक रूप में लिया है और उनके प्रयासों की सराहना की है। यह पहल न सिर्फ पानी की समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि बस्ती के निवासियों के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचायक भी है।