क्राइम ब्रांच इन्दौर ने साइबर हैकर्स को पकड़कर किया बड़ा खुलासा
आरोपी ने payjas कंपनी के खाते से 30,56,555/- रुपये की साइबर धोखाधड़ी
आरोपी ने प्रार्थी कुलदीप सिंह कालरा,की “payjas payment India pvt ltd” नामक कंपनी के डायरेक्टर के साथ की 30 लाख रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी । कंपनी ऑनलाइन पेमेंट, बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि सेवाएं प्रदान करती है ।
✓दिनांक 29/03/2025 को कंपनी के एक एप्लाई कोमलचंद कुशवाह, की कंपनी आईडी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया हैक ।
✓ हैकर्स नें कंपनी के एडमिन खाते में अनधिकृत प्रवेश कर ₹3000000/- रूपये से अधिक राशि खाते में अवैध ट्रांसफर की गई।
✓अवैध राशि से किए गए क्रेडीट कार्ड्स में बिल पेमेंट किए गए ।
✓हैकर्स ने मार्च व जून मे कंपनी के अकाउंट में किया साइबर धोखाधड़ी।
✓घटना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर ने किया केस रजिस्टर्ड ।
✓आरोपी पूर्व में कंपनी का कर्मचारी था धोखाधड़ी पूर्वक स्वयं सदोष लाभ अर्जित करते हुए व कंपनी को हानि कारित की है ।
▪️थाना अपराध शाखा पर अपराध क्रमांक:- 123/25 धारा 318(4), 316(4) BNSS एवं संबंधित साइबर अपराध धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई।
पुलिस कार्यवाही:-
इंदौर कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा आर्थिक अपराध के विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों की धर पकड़ की कार्यवाही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार की जा रही है इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर ने इंदौर के निवासी फरियादी कुलदीप सिंह कालरा द्वारा की गई शिकायत में अग्रिम कार्यवाही करते फरियादी की शंका को देखते हुए कंपनी के पूर्व कर्मचारी निशांत सोनी पिता दिनेश सोनी निवासी ग्राम करसरा, थाना रेगांव, जिला सतना ,हाल पता -पलाश परिसर ब्लॉक 17 सिलिकॉन सिटी राऊ इंदौर, के संबंध में जांच की गई।
▪️आरोपी निशांत सोनी ने ठगी की करने की नियत रखते हुए कंपनी के अकाउंट हेक कर अन्य बैंक खातों में रूपये ट्रांसफर कर दिये । तथा आरोपी ने जिन बैंक खातों में ठगी की रकम को ट्रांसफर किया था उसे ने अपने बैंक खातें ट्रांसफर कर प्राप्त कर लिये।
आगे की पुलिस कार्यवाही -
सभी संलिप्त व्यक्तियों और बैंक खातों की जांच जारी है।

