'आप' के आरोप के संबंध में नोटिस देने के लिए आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच

  • Share on :

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की एक टीम आज एक बार फिर दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी के मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंची है। दिल्ली पुलिस कथित तौर पर भाजपा द्वारा 'आप' विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने के 'आप' के आरोप के संबंध में नोटिस देने के लिए आतिशी के घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को एक बार फिर आतिशी अपने घर पर नहीं मिलीं। हालांकि, शिक्षा मंत्री कार्यालय के मुताबिक उन्होंने अपने कैम्प कार्यालय के अधिकारियों को नोटिस रिसीव करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले एसीपी पंकज अरोड़ा की अगुवाई में क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अफसरों की एक टीम शनिवार को 'आप' के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर नोटिस देने पहुंची थी। वहां करीब 5 घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर उन्हें एक नोटिस तामील कराया और 'आप' के सात विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त का प्रयास किए जाने के उनके आरोपों पर तीन दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा। क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार शाम को भी केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी, लेकिन दोनों ही नेताओं के अपने-अपने घरों पर नहीं मिलने के कारण उन्हें नोटिस नहीं दिया जा सका।
भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें (केजरीवाल) नोटिस तामील कराया है। वह लिखित रूप में तीन दिनों के अंदर जवाब दे सकते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारियों को आखिरकार नोटिस सौंपा गया। क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल से 'आप' के उन विधायकों के नामों का खुलासा करने को कहा है जिन्होंने भाजपा द्वारा उनसे संपर्क किए जाने का दावा किया था।
साभार  लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper