घने कोहरे के बीच नहर में जा गिरी क्रूजर, 10 लापता

  • Share on :

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में घने कोहरे के बीच क्रूजर गाड़ी नहर में जा गिरी. इस घटना में 10 लोग लापता हैं. देर रात तक रेस्क्यू के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे को बचा लिया गया. वहीं 55 वर्षीय व्यक्ति की डेड बॉडी मिली हे. अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया. फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गांव महमड़ा के कुछ लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल लेने गए थे. ये लोग देर रात करीब 10 बजे क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी रतिया के गांव खाई से होते हुए सरदारेवाला की तरफ आ रही थी, तभी भाखड़ा नहर के पुल पर घने कोहरे में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. गाड़ी नहर में गिरने से ठीक पहले ड्राइवर ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन घटनास्थल पर ड्राइवर नहीं मिला. गाड़ी में सवार 12 अन्य लोग नहर में जा गिरे, जिनमें 10 साल का बच्चा भी था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. इस दौरान 10 साल के बच्चे को बाहर निकाल लिया गया. वहीं 55 वर्षीय बलबीर सिंह का शव मिला है.
पुलिस का कहना है कि गाड़ी का ड्राइवर जरनैल सिंह गाड़ी से कूद गया था. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए. रतिया पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गईं.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper